

गायघाट के इन पंचायतों में जदयू बिहार प्रदेश बूथ कमिटी सदस्यों की बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jun-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : शनिवार को जिले के गायघाट प्रखंड के पिरोछा और लक्ष्मण नगर पंचायत में जदयू बिहार प्रदेश बूथ कमिटी सदस्यों की बैठक हुई. 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ सभी सदस्यों ने अपने बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
बैठक में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना, शराबबंदी, कन्या सुरक्षा योजना एवं जल जीवन हरियाली, वृद्धजन पेंशन के बारे में चर्चा की गयी। इसे जन-जन तक प्रचारित करने का निर्णय लिया गया.
बिहार प्रदेश जदयू द्वारा 21 जून से 25 जून तक चलने वाला बूथ कमिटी बैठक के आज पहले दिन में प्रदेश भर के 100 पंचायतों में आज एक साथ बैठक किया गया.
जिसकी निगरानी बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया. उन्होंने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की 2005 के बाद प्रदेश भर में जो नीतीश कुमार की सरकार ने काम किया है उसे जन -जन तक पहुंचना है ,आप सभी सदस्यों को बूथ जीतो चुनाव जीतो रणनीति पर मज़बूती से काम करना है.
बैठक को संबोधित करते हुए गायघाट विधान सभा के जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा की साथियों हमारा एक हीं मूल मंत्र है इस बार अपना बूथ सबसे मजबूत क्योंकि पिछली बार हम कुछ बूथ पर मजबूती से नही बने रहे और जिसका परिणाम बोगस वोट हुआ और हम मामूली अंतर से चुनाव हार गए लेकिन इस बार हम हर बूथ से जितने का काम करेंगे और यह तभी संभव है जब हमारी बूथ सदस्य अपने बूथ पर मजबूती से डटे रहेंगे उन्होंने कहा की हमारा नेता नीतीश कुमार बेदाग छवि वाले नेता हैं जिन्होंने हमेसा बिहार के प्रगति के लिए दिन रात काम किया है हम सब मिलकर उनके कामो को अपने अपने बूथ तक लोगों में पहुंचाने का काम करें और 2025 बिहार में फिर से नीतीश के संकल्प को पूरा करें.
बिहार जदयू प्रदेश बूथ कमिटी सदस्यों की बैठक आज गायघाट प्रखंड के दो पंचायत में क्रमशः 11 बजे से और 2 बजे से किया गया प्रथम बैठक 11 बजे से कांटा पंचायत के महंथ रामदास इंटर महाविद्यालय में किया गया.
जिसमें कांटा जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, जिलाध्यक्ष राम बाबु कुशवाहा, कार्यक्रम प्रभारी प्रो० ज्योति, जदयू नेता प्रभात किरण, मिडिया प्रभारी अनीश कुमार, लाल मोहन मिश्रा, सुभाष ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी, राम श्रेष्ठ भगत, राम उदगार राय ब्यास जी,प्रो मनोज ठाकुर, प्रो दीपक कुमार, प्रो रविन्द्र कुमार यादव, सहित अन्य सभी सदस्यगण उपस्थित रहे.
द्वितीय बैठक लक्ष्मणनगर पंचायत के मध्यविद्यालय में किया गया. जिसमें जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, जिलाध्यक्ष राम बाबु कुशवाहा, कार्यक्रम प्रभारी प्रो ज्योति, जदयू नेता प्रभात किरण, मिडिया प्रभारी अनीस कुमार, गायघाट विधान सभा प्रभारी जीतन पटेल, प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी, मुखिया अशोक शर्मा, पंचायत अध्यक्ष सतीश साह , चंद्रशेखर राय, कोकल मिश्रा, मनीष कुमार यादव, मिडिया प्रभारी त्रिदेव कुमार सहित अन्य सदस्य गण उपस्तिथ रहे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्टर/रूपेश कुमार

Post a comment