प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक।


हसनगंज स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में मौजूद डाक्टर, प्रखंड प्रमुख व सदस्यगण। 


 हसनगंज. प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डा आरसी ठाकुर ने किया. मौके पर पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई. साथ ही चिकित्सकों की कमी, एम्बुलेंस की कमी व एएनम की कमी आदि पर प्रमुखता से चर्चा की गई. बताया क्षेत्रों से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो इसको लेकर कार्य करने की जरूरत है. बैठक दौरान स्वास्थ्य केंद्र में दवाई, साफ सफाई आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. साथ ही रोगी कल्याण समिति की बैठक में मौजूद प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुअंर, सोशल सिंह सहित सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग तहत संचालित योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले इसको लेकर सभी का ध्यान केंद्रित कराया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के रख-रखाव व नियमित रूप से साफ-सफाई होने पर चर्चा किया. बताया हर हाल में लोगों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. मौके पर सदस्यों ने कई बिंदुओं पर प्रभारी का ध्यान केंद्रित करवाया. इस अवसर पर डाक्टर अरुण, स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment