

छात्र आरजेडी के द्वारा यातायात थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन : शहर के विभिन्न जगह पर लगता है भीषण जाम
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मंगलवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल की ओर से यातायात थाना प्रभारी को इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है उसके संबंध में ज्ञापन सौंपा शहर के विभिन्न जगह पर भीषण जाम लगता है.
उन जगहों को चिन्हित कर जैसे कलमबाग चौक, हरिसभा चौक, अघोरिया बाजार, रामदयालु RDS कॉलेज गेट के पास, मिठनपुरा चौक, कल्याणी चौक, पक्की सराय चौक.
छात्र राजद के बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी ने कहा शहर में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। इसीलिए शहर में भीषण जाम का समस्या हो रहा है यातायात थाना प्रभारी से हम लोग मांग करते हैं जिन जगहों को हम लोगों ने चयनित किया है उस जगह पर मुख्य रूप से प्रशासनिक व्यवस्था की जाए ताकि छात्र छात्राओं को दिक्कत ना हो.

Post a comment