शहर में जाम का सामना ना करना पड़ा इसको लेकर बिहार छात्र संघ यातायात आरक्षी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : कल से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े इसको लेकर मंगलवार को बिहार छात्र संघ के द्वारा  यातायात आरक्षी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।


विगत कई वर्षों से यह देखा गया है कि शहर में लगे भीषण ट्रैफिक जाम के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जाम में फस जाने के कारण काफी छात्र-छात्राओं का परीक्षा छूट जाता है, जिससे उनके भविष्य को काफी नुकसान होता है.


जाम का केंद्र बिंदु जीरो माइल, अखाड़ाघाट पुल, सरैयागंज टावर, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय चौक, हाथी चौक,  मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार चौक,  कलमबाग चौक, मारीपुर, भगवानपुर, हरिसभा चौक, कल्याणी, मोतीझील, ब्रह्मपुरा हैं.


बिहार छात्र संघ के जिला अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि अगर शहर की सड़कों पर जाम लगा तो परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में देरी हो सकती है, सबसे ज्यादा चुनौती दूसरी पाली में आने वाले परीक्षर्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाना है। क्योंकि उस समय परीक्षा देकर लौट रहे एवं परीक्षा देने जा रहे दोनों से ट्रैफिक पर दबाव बनेगा। सबसे ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर इसी समय रहने की संभावना है। इसलिए जाम का खतरा भी उतना ही है। खासकर  अघोरिया बाजार, कल्याणी, सरैयागंज टावर एवं ब्रह्मपुरा चाैक पर जाम की आशंका ज्यादा है। क्योंकि इन्हीं रास्तों से सेंटर का रूट है.


संघ के जिला अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि पहले से ही जाम से जूझ रही शहर की सड़काें व चाैक-चाैराहाें पर इस दिन परीक्षार्थी व उनके अभिभावकाें की भीड़ बढ़ेगी। पहले दिन करीब 22 हजार छात्र परीक्षा देने आएंगे। एक छात्र पर एक अभिभावक ही जाेड़ें ताे शहर की सड़काें पर करीब 44 हजार अतिरिक्त लाेगाें का लाेड बढ़ेगा, जिसमें लगभग 10 हजार अतिरिक्त वाहन होगी.


संघ के जिला उपाध्यक्ष तैयब खान ने कहा की कल से इंटरमीडिएट का परीक्षा शुरू हो रहा है जिसमें मुजफ्फरपुर के सभी जगह मुख्यता सभी चौकों पर भीषण जाम लगता है जिससे सैकड़ों छात्र छात्राओं का परीक्षा छूट जाता है, शहरी क्षेत्र में सामान्य दिनों में भी प्रायः हर चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा, ऑटो के अवैध कब्जे एवं अन्य कारणों से जाम लगता रहता है। एक फरवरी को इंटर के परीक्षा के दौरान बाइक, कार, ई-रिक्शा, ऑटो की संख्या में इजाफा हो सकता है.


मौके पर महानगर सचिव आदित्य, प्रभाकर एवं अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment