

केविवि जमीन अधिग्रण मामले को लेकर विधान पार्षद ,पूर्वी चंपारण को सौंपा ज्ञापन
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Feb-2023
- Views
मोतिहारी:--महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस के निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह से मिलकर केविवि के स्थायी कैंपस निर्माण के लिए भूमि को आवंटन कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा , जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस निर्माण हेतु 303 एकड़ भूमि में से राज्य सरकार द्वारा मात्र 132 एकड़ भूमि अधिग्रहण करायी गयी हैं शेष 171 एकड़ भूमि का अधिग्रहण नही होने से विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस के निर्माण नही हो।सका हैं , जाप के छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस निर्माण नही होने से विद्यार्थियों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता हैं तथा विश्वविद्यालय का अलग अलग कैंपस होने से बेतहर शैक्षणिक वातावरण का माहौल नही बन पाता है ,फलतः विद्यार्थी जिस सपनों के साथ केंद्रीय विश्वविद्यालय में आते हैं वे अपने को ठगा महसूस करते हैं , इधर विधान परिषद महेश्वर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस होना बेहद जरूरी हैं ,राज्य और केंद्र सरकार के आपसी झगड़े के कारण विश्वविद्यालय का जमीन अधिग्रहण नही हो पा रहा है ,उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के जमीन अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकार से बात कर शीघ्र जमीन अधिग्रहण कराने की मांग करेंगे तथा सदन में भी मजबूती से सवाल को उठायेंगे।

Post a comment