

एसबीआई में चाकू लेकर घुसे बदमाश, महिला बैंक कर्मी को चाकू से किया घायल, बैंक लूट का किया प्रयास
- by Ashish Pratyek Media
- 22-Feb-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा ने बुधवार को बैंक खुलते ही एक ही संख्या में घुसे बदमाश ने बैंक लूट का प्रयास किया। इस दौरान बदमाश ने महिला बैंक कर्मी सुनैना रानी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि हल्ला होने पर बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के बरुआ थाना क्षेत्र का आर्यन कुमार बताया गया है। जिसके पास से पुलिस ने एक बड़ी चाकू बरामद की है। बताया गया है कि जिस समय बदमाश बैंक में घुसे थे बैंक में करीब 50 से साठ लाख रुपए थे। जख्मी महिला बैंक कर्मी सुनैना रानी ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद 10:10 पर एक की संख्या में बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश किया। पहले उसे लगा कि यह कोई ग्राहक है लेकिन जब उसने चाबी मांगने शुरू की तथा उस पर चाकू से वार किया तो उसे लगा कि यह बदमाश है। जिसके बाद उसने हल्ला मचाया। सुनैना के हल्ला पर बैंक के अन्य कर्मी जुटे जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया गया। बताया गया है कि अपराधी ने जिस समय बैंक पर हमला बोला था उस समय बैंक में करीब 50 से 60 लाख रुपए थे अगर बैंक कर्मियों ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो लूट की बड़ी घटना हो जाती। बैंक कर्मियों की हिम्मत से इस घटना को टाला गया।

Post a comment