विधायक ने किया 1.57 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न सड़कों का उद्घाटन

                                                                 


रिपोर्ट अश्वनी कुमार


समस्तीपुर : स्थानीय विधायक व बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत लगभग 01.57 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न सड़को का उद्घाटन किया l जिसमे प्रमुख रूप से समस्तीपुर प्रखंड के गरुआरा से सिलौत तक लगभग 57 लाख की लागत से निर्मित 04 किलोमीटर सड़क , रामकृष्णपुर से चकअशरफ तक लगभग 25 लाख की लागत से निर्मित 01 किलोमीटर सड़क , रामकृष्ण्पुर से विशनपुर तक लगभग 23 लाख की लागत से निर्मित 0.75 किलोमीटर सड़क तथा मुकुंदपुर से बाघी तक लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित 0.7 किलोमीटर सड़क शामिल है l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है l सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है और यही कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में नये-नये सड़कों के शिलान्यास व उद्घाटन हो रहे हैं l इस दौरान उन्होंने अपने बारह वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही अपनी उपलब्धियां भी गिनाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला राजद सचिव राकेश यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय ने किया l मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला पार्षद धर्मेन्द्र कुमार , मुखिया संजीत पासवान सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे l

  

Related Articles

Post a comment