

विधायक विजय सिंह ने बिहार विधानसभा में पूरक प्रश्नकाल में अपनी बात सदन के पटल पर रखते हुए मेयर ,डिप्टी मेयर को वाहन एवं डिप्टी मेयर को अधिकार देने का मांग पूरक प्रश्न उठाया
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा विधायक विजय सिंह ने विधानसभा पूरक प्रश्नकाल में सदन पटल पर अपनी बात रखी. बरारी विधानसभा सहित नगर निगम,पंचायत विकास पर पूरक प्रश्नकाल में उठाया. विधायक ने महागठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार के विकास में की गई सफलता पर साधुवाद देते हुए बताया कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2OO5 से बिहार का विकास का बीड़ा उठाया. घर बिजली पहुंचाया. किसानों को खेतो में बिजली पहुंचाया, महिलाओं के सम्मान के लिए हर घर शौचालय बनवाया.विधायक ने नगर निगम व नगर पंचायत में एकल पद मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव करा बेहतर कार्य किया. अतिपिछड़ा व महिला आरक्षण से बिहार में महिलाएँ कई पदों पर बेहतर कार्य कर रही हैं. उन्होंने सदन में डिप्टी मेयर को अधिकार देने व मेयर एवं डिप्टी मेयर को सरकारी वाहन मुहैया कराने मांग को रखा. सदन में सवाल उठाने पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया.

Post a comment