पवन सिंह के खिलाफ मां प्रतिमा देवी ने किया नामांकन पर्चा दाखिल


रिपोर्ट: रवि वर्मा/ रोहतास 



काराकाट लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की मां ने अपने ही बेटे के विरुद्ध नामांकन पर्चा दाखिल किया है। मंगलवार को सासाराम के समाहरणालय परिसर में उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। विदित हो कि काराकाट लोकसभा सीट पर सियासी पारा हाई है। यहां एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के राजा राम कुशवाहा और पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन परिचय दाखिल किया था। जिसके बाद काराकाट लोकसभा में त्रिकोणीय लड़ाई की चर्चा थी। लेकिन अब नामांकन के आखिरी दिन पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट लोक सभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। प्रतिमा देवी समर्थको और प्रस्तावको के साथ गुपचुप तरीके से समाहरणालय पहुंची और नामांकन करके निकल गए। आखिरी दिन उनके नामांकन किए जाने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि पवन सिंह को उनकी मां के द्वारा कहा गया था कि बेटा चुनाव लड़ो। लेकिन अब पवन सिंह के मां को किसने कह दिया कि आप चुनाव लडिए? विदित हो कि काराकाट लोक लोकसभा से पवन सिंह के नामांकन के उपरांत पत्नी एवं मां के द्वारा पवन सिंह के लिए वोट भी मांगी गई थी तथा काराकाट लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क भी कर रही थी। लेकिन अचानक काराकाट लोकसभा से पवन सिंह के प्रतिमा देवी के चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं। अब सवाल यह खड़ा हो रहता है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां क्या अपने ही बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी?

  

Related Articles

Post a comment