

मोतिहारी : 10 लीटर चूलाई शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2023
- Views
मोतिहारी। हरसिद्धि,थाना क्षेत्र के मटियरिया पंचायत के एराजी नन्हकार मटियरिया में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर 10 लीटर चूलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कारोबारी एराजी ननहकार मटियरिया का सुरेश राम है । गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई ।वही सकल पासवान मटियारिया निवासी को एराजी ननहकार से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, एसआई रवि रंजन कुमार, एसआई अरुण कुमार ओझा, एसआई राजकुमार राय, एएसआई सुबोध कुमार सिंह , महिला पुलिस बल एव सैफ बल उपस्थित थे।

Post a comment