मोतिहारी:शिक्षा मंत्री डा चन्द्रशेखर के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय मे आज एक परिवाद पत्र दाखिल हुआ




मोतिहारी:--20 जनवरी 

विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक कुमार उर्फ अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बिहार के शिक्षा मंत्री डा चन्द्रशेखर के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय मे आज एक परिवाद पत्र दाखिल किया है। यह परिवाद पत्र अपने अधिवक्ता साथी डा अजय प्रसाद सुदामा प्रसाद नरेन्द्र दूबे राजन तिवारी गणेश ठाकूर मनोज कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह रजनीश मिश्रा के सहयोग और वकालतनामा के साथ दायर किया है जंहा विहिप जिलाउपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह चन्द्रशेखर पांडे राजेश रंजन तथा बजरंगदल के सोनालाल सोनू और बबलू कुमार उपस्थित थे। 

       विदित हो कि डा चन्द्रशेखर ने रामचरित मानस संत तुलसीदास को नफ़रत फैलाने वाला कहा है जिससे करोडो हिन्दुओ के आस्था पर चोट पहुचा है जिसके खिलाफ हिन्दू समाज मे काफी आक्रोश है परिवाद पत्र मे चन्द्रशेखर के बयान को साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाला और हिन्दुओ के आस्था पर चोट पहुचाने वाला बताया गया है और कठोर सजा की मांग की गई है। मामले की सुनवाई 23 जनवरी सोमवार को होगा।

  

Related Articles

Post a comment