मोतिहारी:प्रशासन एकादश की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा



मोतिहारी:--हरसिद्धि पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को प्रशासन एकादश बनाम जनता एकादश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया, फ्रेंडली क्रिकेट मैच का उद्घाटन भाजपा जिला मंत्री इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया, मैच का शुभारंभ राकेश कुमार गुप्ता ने बल्लेबाजी कर किया,  प्रशासन एकादश की टीम ने  टॉस जी जीतकर जानता एकादश को बल्लेबाजी का मौका दिया, जानता एकादश एकादश के कप्तान डॉ नवनीत कुमार तथा प्रशासन एकादश के कप्तान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान मित्रवत मैच स्कोर शांतिपूर्ण माहौल में खेलने का अपील किया, मैच 16 ओवर का निर्धारित हुआ, जिसमें जानता एकादश की  टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गवांकर 195 का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में प्रशासन एकादश की टीम अपने बल्लेबाजी के प्रदर्शन करते हुए 196 रन बनाकर 3 विकेट से मैच को जीत लिया, मैच जीतने की खुशी में प्रशासन एकादश एकादश टीम के तरफ से जोरदार आतिशबाजी की गई की गई, प्रशासन एकादश टीम के उप कप्तान थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह को बेस्ट फील्डर का अवार्ड मिला,  मैन आफ द मैच विक्की सिंह को मिला तथा बेस्ट बॉलर का  एवाड सचिन कुमार को मिला, मुख्य अतिथि इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने विजेता टीम औरnउप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया, मौके पर उज्जवल प्रकाश वर्मा, शिव प्रसाद तिवारी, उत्तम साहनी तफसीर आलम  मनु यादव, रामबाबू यादव, विनोद सिंह, सुबोध सिंह विनीत कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे, मैच के एंपायर के रूप में भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष रवि कुमार विश्वकर्मा, एवं निकेश कुमार चौहान, पंचायत समिति सदस्य पुत्र मनोज कुमार, दिनेश पटेल, अरमान खां, अमजद खान, प्रदीप यादव, मुस्तकीम अंसारी,बिजय कुशवाहा, सरफराज राय, हरेंद्र बैठा,मनौअर अली,दिपक सराफ, तैयब हसन ताज, कन्हैया प्रसाद, शैलेन्द्र ठाकुर शामिल थे, वाइट कमेंटेटर के रूप में राजेश कुमार अहमद उपस्थित थे,

  

Related Articles

Post a comment