

मोतिहारी:सड़क पर मेटल गिरा कर छोड़ देने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--पताही प्रखंड के जिहुली-शिवहर रोड पर जिहुली जमुनी टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास सड़क पर गिट्टी गिरा कर छोड़ देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल है,जिहुली के सरपंच रितेश कुमार के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत बार बार आ रही है कि रोड पर मेटल गिरा कर छोर देने से वहां हमेशा कुछ न कुछ हादसा हो जा रहा है यह रोड शिवहर को जोड़ने वाली मुख्य पथ है इसलिए जो संवेदक है उन्हें जल्द से जल्द काम को कर देना चाहिए ।वही ग्रामीण त्रिपुरारी सिंह, नवीन सिंह,मुरली कुमार,कुंदन कुमार आदि अनेको ने बताया कि इस गिट्टी के गिरने से काफी दुर्घटना हो रही है रात को जब हम लोग कही से आते है तो और ज्यादा परेशानी होती है इस लिए जितनी जल्दी हो सके इसको बराबर करके सुचारू रूप से चालू कर दिया जाय

Post a comment