

मोतिहारी:पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Mar-2023
- Views
आक्रोशित लोगों ने किया राजमार्ग को जाम
मोतिहारी:--पीपराकोठी थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, चांदसरैया ओवर ब्रिज के समीप विपरीत लेन में तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप के लापरवाह चालक ने सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार व्यक्ति को ठोकर मार कर फरार हो गए। घटना गुरुवार को करीब दो बजे के आसपास की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर ही रख राजमार्ग को जाम कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के शेखवा टोला निवासी 40 वर्षीय रामप्रवेश राय साइकिल पर सवार होकर पीपराकोठी बाजार आया हुआ था। बाजार से वह ओवर ब्रिज के के समाप्त होने वाली जगह चांदसरैया के पास सड़क पार कर रहा था इसी बीच मोतिहारी से मुजफ्फरपुर दिशा में गलत लेन से तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप के चालक ने ठोकर मार कर फरार हो गया। ठोकर लगने के वजह से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच द्वारा बेतरतीब ढंग से लगाये गए डिवाइडर व सिगनल पोल को तोड़ दिया और राजमार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों दिशा में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। वही जाम के करीब एक घंटे बाद बीडीओ मुकेश कुमार, पंसस रितज गुप्ता, सरपंच मनोज कुमार व थाना पुलिस के पहल पर जाम को समाप्त कराया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। उधर मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है तो साउंड सिस्टम का कार्य किया करता था और उसी कार्यवश वह पीपराकोठी आया हुआ था।

Post a comment