मोतिहारी:दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम का आयोजन हुआ




मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड के शिक्षा विभाग के द्वारा शुक्रवार को विभागीय स्तर पर दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,नोड़ल पदाधिकारी के रुप में बीइओ राम विजय यादव ने द्वीप प्रज्जवलित किया और फीता काट कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।वही प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से बच्चे उपस्थित रहे।इस हो रहे कार्यक्रम में प्रतिभागियों में काफी बच्चे एवं बच्चियां ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में खो खो,कुश्ती,गोला फेक, कबड्डी,फुटबॉल,वॉलीबॉल, बैडमिंटन,कूद प्रतियोगिता सहित अन्य खेल कराया गया।इस खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता को लेकर बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने कहा कि खेल सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। इस खेलकूद से छात्रों के अंदर छूपे टैलेंट को दिखलाने का सुनहरा मौका मिलता है।और इस तरह प्रतियोगिताओं के जरिए जिला,स्टेट और इंटरनेशनल तक खेलने का मौका मिलता है।सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ऐसे कार्यक्रम से बच्चे का भविष्य उज्जवल होता है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विज य यादव ने बताया कि इस तरह का खेल विभाग के द्वारा समय -समय पर कराया जाता है। जिससे बच्चे एवं बच्चियां का आगे बढ़ने का उत्साह बढ़ता रहता है। क्षेत्र के विद्यालयों से आए शिक्षक अरुण कुमार सिंह, हारुन रशिद अंसारी,पवन कुमार प्रसाद,अखिलेश यादव ,संजीव कुमार मिश्रा, योगेन्द्र प्रसाद,एमजेके युथ क्लब के सचिव मों रुसतम आलम उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment