मोतिहारी:एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ भेद भाव,बीआरसी में जताया विरोध



मोतिहारी:--संग्रामपुर बीआरसी परिषर में एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों ने सरकार के द्वारा भेद भाव  अपनाये जाने विरोध प्रदर्शन किया ।शिक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा  आदेश जारी किया जिसमें एनआईओएस प्रशिक्षितों के साथ भेदभाव को लेकर  शिक्षकों ने स्थानीय बीआरसी परिसर में अपना विरोध जताया। टीएसयूएनएसएस नेता रोहन पाण्डेय ने बताया कि एनआईओएस द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर परीक्षाफल प्रकशित नही किया इसमे शिक्षकों की क्या गलती है।शिक्षकों का काम न परीक्षाफल प्रकाशित करना नही है । इधर  सरकार द्वारा शिक्षको के विरुद्ध षड्यंत्र कर वेतन कम करने का कुचक्र रचा गया है।अब उन तमाम शिक्षकों को नवनियुक्त मानते हुए वेतन निर्धारण करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षक किसी कीमत पर यह नही होने देंगे। उपस्थित वक्ताओं में  शिक्षक मनोज सिंह ,जयप्रकाश पाण्डेय, सुरेश प्रसाद,अभिषेक कुमार,उदय कुमार, सदरे आलम,वीरेंद्र बैठा,माधुरी कुमारी, संगीता सुमन,निक्की कुमारी, सरोज कुमारी,पुष्पा कुमारी,आशा कुमारी,सतन कुमार सहित अनेको शिक्षकों ने बीईओ रामशोभित को ज्ञापन सौप कर विरोध के साथ राज्य द्वारा पारित आदेश को वापस करते हुऐ सभी प्रकार के बकाया का एकसाथ भुगतान करने का मांग किया ।

  

Related Articles

Post a comment