

मद्य निषेध विभाग द्वारा मोतिहारी जिले को मिला सर्वश्रेष्ठ स्थान का दर्जा
- by Ashish Pratyek Media
- 29-Dec-2022
- Views
मोतिहारी:-बिहार पुलिस मुख्यालय मद्यनिषेध प्रभाग द्वारा मद्यनिषेध से संबंधित 7 बिंदुओं पर जिले में की गई कार्रवाई के आधार पर नवंबर माह में जिलावार प्रदर्शन रैंकिंग में मोतिहारी जिले को सर्वश्रेष्ठ स्थान का दर्जा प्राप्त हुआ है...... मोतिहारी जिले ने पिछले माह की अपनी रैंकिंग से सात पायदान ऊपर उठकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है......इस रैंकिंग में वैशाली....कैमूर.... नवादा एवं सहरसा जिला द्वारा क्रमश: द्वितीय....तृतीय....चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया गया है...........पुलिस अधीक्षक *डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से•* के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस की यह अतुलनीय उपलब्धि जिला पुलिस के मद्यनिषेध क्रियान्वयन में किये गए अथक और निष्ठावान प्रयासों की जीती-जागती बानगी है..........
मोतिहारी पुलिस को सर्वश्रेष्ठ स्थान नवंबर माह में की गई रिकॉर्ड 10,962 लीटर शराब बरामदगी.... 01 ट्रक की जब्ती.... 287 दर्ज प्राथमिकी....422 गिरफ्तारियाँ.....मद्यनिषेध कांडों में 10 अपराधियों की माननीय न्यायालय में दोषसिद्धि..... इत्यादि के आधार पर मिला है......साथ ही इस वर्ष मोतिहारी पुलिस द्वारा नवंबर माह तक रिकॉर्ड जब्त 3,529 में 3,129 वाहन एवं जब्त 62 में 45 भवन/भूखण्ड राज्यसात किया गया है.........मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा पुनः सभी जिम्मेदार नागरिकों से मद्यनिषेध के इस महाभियान में सूचना और सहयोग की अपील करती है...... मोतिहारी जिला पुलिस बापू की इस धरती को मद्यमुक्त बनाने हेतु कर्तव्यबद्ध है........

Post a comment