

मोतिहारी:सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--चकिया- मुजफ्फरपुर टोलवे लिमिटेड के द्वारा परसोनी खेम टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन चकिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष धनजय कुमार ने कहा कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए केंद्र सरकार ने पुलिस को जिमवारी दी है। जिसमे दंड का भी प्रावधान है, इसलिए लोगो को बाइक से सफर हेलमेट पहनकर व वाहन पर सफर करने वाले सीट बेल्ट लगाकर ही रोड पर वाहन चलाना चाहिए। जिससे वो सुरक्षित रहे और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इसी क्रम में टोल प्लाजा के ट्रैफिक ऐंड रोड सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव ने कहा कि अपनी आखों का और स्वास्थ का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ ही आंखों की देखने क्षमता एवं दिमाग को किसी बात का निर्णय लेने की क्षमता में बदलाव आता है। वाहन चालक अगर समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच व अपनी आंखों का जांच कराते हैं तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। कहा कि राजमार्ग पर चलने वालों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना आवश्यक है। स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन ट्रक एवं बस ड्राइवरों के अलावा जरूरतमंद लोगों के लिए भी किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य एन एच पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल चकिया के डॉ संतोष श्रीवास्तव, आई स्पेसलिस्ट डॉ विजय पांडेय, नरेंद्र कुमार, टोल मैनेजर शशि भूषण द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।

Post a comment