

मोतिहारी : स्तूप को सौंदर्यीकरण के लिए सरकार सजग: मंत्री
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Feb-2023
- Views
मोतिहारी।मद्य निषेध एवं निबंधन सह जिले के प्रभारी मंत्री सूनिल कुमार ने मुख्यमंत्री संमाधान यात्रा को लेकर केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण रविवार को किया। इस क्रम में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 27 एकड़ में फैले इस स्तूप का सौंदर्यीकरण हो इसके लिए सरकार की पहल जारी है।इसका भव्य विकास होगा । वहीं उन्होंने बताया कि यह जगह पर्यटकों के आने जाने व ठहरने की भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इसके विकास में बन रहें बाधा संबंधित मद्य निषेध एंव निबंधन सह प्रभारी मंत्री श्री कुमार ने स्थानीय गाईड सहेंन्द्र यादव से इसकी जानकारी ली।और उस संबंधित अधिकारियों को सभी बिन्दुओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए कार्य करने का दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने ऐतिहासिक बौद्ध स्तूप से संबंधित अधिकतम जानकारी हासिल किया।और इस दिशा में कार्य को गति प्रदान करने की बात कही। वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी शिर्षत कपिल असोक पुलिस कप्तान कांतेश कुमार पाण्डेय समेत जिला समेत प्रखंड के सभी प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री सामाधान यात्रा को लेकर तैयारियां में जोर शोर से लगे हुए हैं।सभी जगह साफ सफाई ,गाड़ी पार्किंग, अतिथियों के रहने की व्यवस्था, हेलिपैड की व्यवस्था समेत सभी बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी,विधायक शालीनी मिश्रा, चकिया एसडीओ शंभूशरण पांडेय,डीएसपी सरथ आर एस,बिडियो अरविंद कुमार सिंह, सीओ प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह सहित जदयू के जिला महा सचिव संजय किशोर तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष मो0 ईशाक आजाद,मो रफी, आमोद कुमार सिंह,मो0 हैदर,सहित जिला जदयू के पदाधिकारी ,भूमि सुधार उप समाहर्ता चकिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a comment