मोतिहारी : विकास का काम देखने चले हैं राजनैतिक बात मत कीजिये : सीएम




मोतिहारी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 1 बज कर 7 मिनट अपने समाधान यात्रा में मोतिहारी के पुलिस लाइन ग्राउंड में लैंड किये और सीधे बंजरिया प्रखण्ड अंतर्गत सिसवा पूर्वी पँचायत में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने पहुँचे। वापसी के बाद समाहरणालय में स्थित राधाकृष्णन भवन में जन प्रतिनिधि व अधिकारियो के साथ मीटिंग किए । इस दौरान उन्होंने जिले में हो रही विकास कार्यो की जानकारी ली। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने उन्हें सभी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बापू की कर्मभूमि को कभी नही भूलते। चंपारण शताब्दि समारोह का याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम यहां चद्रहिया से गांधी मैदान तक पैदल यात्रा भी किये है। उन्होंने कहा कि वे वीडियो कॉल से लगातार कार्यो की जानकारी लेते हैं। वर्तमान में हो रहे सरकारी काम से सीएम संतुष्ट दिखे। वही उन्होंने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था उसमे जो कमियां रह गई है उसे भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। जनता क्या चाहती है इसका उन्हें भान है। राजनीतिक मुद्दे पर उन्होने स्पष्ट कह दिया कि राजनैतिक बात मत कीजिये।

  

Related Articles

Post a comment