मोतिहारी : जीप अध्यक्ष ममता राय ने विद्यालयों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण



मोतिहारी।जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने प्रखंड अंतर्गत मधुबनी घाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय और राजकीय मध्य विद्यालय मधुबनी घाट का औचक निरीक्षण किया।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी सेवाओं,भर्ती की सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया।अस्पताल में मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।अस्पताल में रिकॉर्ड के रजिस्टर जांच और निरीक्षण के दौरान पाए गए असुविधाओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जीप अध्यक्ष ममता राय ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में शुद्ध पानी,जरूरी के सभी दवाइयां ,साफ सफाई की व्यवस्था को जल्द से जल्द सदृढ़ करे,नहीं तो इसके बाद कमी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने राजकीय मध्य विद्यालय मधुबनी घाट का औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में 973 छात्रों का नामांकन है,जिसमें उपस्थिति पंजी पर 452 छात्रों की उपस्थिति दर्ज है और सभी क्लास का निरीक्षण के दौरान मात्र 89 छात्र उपस्थित पाए गए और प्रधानाध्यापक उपस्थिति दर्ज करने के बाद विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए।इस घोर अनियमितता की सूचना टेलिफोनिक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए निर्देशित किया कि इस विद्यालय में हुए गड़बड़ी के खिलाफ जल्द से जल्द करवाई करें और अपने स्तर से भी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते रहे जिससे बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं रहे। वही ममता राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का आम जनता के बीच सुलभ तरीकों से पहुंचाने के लिए मुहिम चलाया है। जिला के किसी भी विद्यालय अस्पताल संबंधित विभागों का कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है।निरीक्षण के दौरान कमी पाने पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।मौके पर जिला पार्षद सदस्य कृष्णा दास, स्थानीय मुखिया समाजसेवी अखिलेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भाई जी सहित कई लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment