मोतिहारी : पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन किया गया



मोतिहारी शहर में स्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल के प्रांगण मे  संस्कृतिक महोत्सव सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था।शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था ऑक्सफोर्ड एकेडमी  स्कूल द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह के मौके पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह की समस्त पहुंचे पत्रकारों ने सराहना किया। पहली बार है की किसी संस्था द्वारा पत्रकारों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे सम्मानित किया और एक मंच प्रदान कर बोलने का मौका दिया गया। अब तक पत्रकार किसी भी कार्यक्रम में पहुंचकर वक्ताओं को सुना करते रहे हैं परंतु ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल द्वारा पत्रकारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इतना ही नहीं उन्हे अपने मन की बात को बोलने का भी मौका दिया गया। यह पहली बार है की विशुद्ध रूप से पत्रकारों के लिए किसी संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर  यादगार बना दिया।संस्था के प्राचार्य रजनीश रवी ने कहा की छात्रों को प्रत्येक विषय पर किताबो में पढ़ने को मिल जाता है लेकिन चौथे स्तंभ पत्रकारिता और इस विषय पर पढ़ने को नहीं मिलता है आज इस कार्यक्रम में हमें और हमारे छात्रों को बहुत कुछ सीखने और जानने का मौका मिला ईसलीए मै अपने पत्रकार साथी का कार्यक्रम मे आने के लिए धन्यवाद किया 

ऑक्सफोर्ड एकेडमी  स्कूल   परिसर में पत्रकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात संस्था की प्राचार्य रजनीश रवि  ने पत्रकारों के सम्मान में उद्बोधन से शुरू की गई। उक्त  मौके पर ऑक्सफोर्ड एकेडमी  स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों ,राजन द्विवेदी,आनंद प्रकश,अरविंद कुमार,प्रभात रंजन मुन्ना,अंशु श्रीवास्तव,सुजीत पाठक,राजेन्द्र,प्रतिक सिंह,प्रमोद कुमार,नितेश वर्मा,रवी गुप्ता,लड्डू,और सम्मानित पत्रकार आदि ने खुलकर पत्रकारिता विषय पर अपने विचार रखे व कार्यक्रम की सराहना किया। 

इस कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ मोतिहारी शहर कि  उप मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर हेना चंद्रा ,  वार्ड 28 के वार्ड पार्षद मुकुल वर्मा,  वार्ड 29 के रेनू ठाकुर, वार्ड 30 भरत यादव,वार्ड  मौजूद रहे l

  

Related Articles

Post a comment