मोतिहारी:-केन यूनियन के नवनिर्वाचित सचिव जयनारायण प्रसाद ने अपने पैक्स अध्यक्ष मतदाता साथियों को बधाई दिया



मोतिहारी:--सुगौली केन यूनियन के नवनिर्वाचित सचिव जयनारायण प्रसाद ने अपने पैक्स अध्यक्ष मतदाता साथियों के द्वारा चुने जाने पर उनको बधाई दी है। उनके सचिव पद पर चुने जाने पर प्रखंड के दक्षिणी सुगांव के बौधा निवासी पैक्स अध्यक्ष सह केन यूनियन के सचिव जयनारायण प्रसाद को किसानों ने सम्मानित किया है।उनके कामों का क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।यहाँ बता दें कि श्री प्रसाद पहली बार 2009 में पैक्स अध्यक्ष बने।जो अब तक लगातार  तीसरी बार लोगो ने भरपुर वोट देकर इन्हें भारी मतो से विजयी बनाया है। वे इसके पहले केन यूनियन के कोषाध्यक्ष पद पर भी रह चुके है।ग्रामीण साधु साह,इजहार हुसैन,सत्यनारायण प्रसाद,मदन प्रसाद,सुदामा भगत,रमई भगत,अशोक कुमार शर्मा,विजय प्रसाद,पवन‌ कुमार राज,प्रेमनाथ साह,अनिल कुमार राम सहित अन्य  लोगो का कहना है कि जब से जयनारायण प्रसाद ने पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी संभाली है तब से उन्होंने किसानों की सभी वक्त मदद की है। आज तक तीसरी बार अध्यक्ष होने के बाद भी किसान को खाद हो या बीज किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नही हुई है।उन्होंने बताया कि अपने पंचायत के क्षेत्र के अलावे दूसरे क्षेत्र के लोग यहां पहुंच कर खाद,बीज ले जाते है।क्षेत्र में इनका काफी सराहना है।इनके कामों को देखते हुए जिला से आये वरीय पदाधिकारियों ने भी काफी सराहना की है।मालुम हो कि पैक्स अध्यक्ष के साथ-साथ समाजसेवी का भी काम करने में चुकते नही है गरीब की लड़की की शादी हो या किसी प्रकार का आयोजन सभी में बढ़ चढ़ कर आगे आकर हिस्सा लेते है।श्री प्रसाद ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के साथ-साथ 2012 में जिला कोऑपरेटिव बैंक का निदेशक भी रहा हूं।मै जिला में चुनाव लड रहा हूं। जिसको लेकर 12 अप्रेल को मतदान होना है।मै अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहता हूं।मेरा प्रयास रहता है कि किसानों को भरपूर सहयोग मिलता है।जिससे किसानो में हमारे प्रति हर्ष का माहौल है।किसानो को उचित मूल्य पर खाद,बीज सही समय पर उपलब्ध हो जाता है।हाल में ही केन यूनियन का चुनाव हुआ है। जिसमें सचिव पद पर जीत हासिल की है।किसानों का मदद करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता है।

  

Related Articles

Post a comment