मोतिहारी : सड़क सुरक्षा को लेकर एनएचआई ने चलाया जागरूकता अभियान




मोतिहारी:--पीपराकोठी प्रखंड में सरकार का सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्थानीय थाने के सहयोग एनएचएआई ने मठबनवारी में लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत फ़िल्म दिखा कर लोगों को सड़क की दुसर्घटनाओं से बचाव के विभिन्न उपाय व प्रक्रिया बताया गया। विभाग 11 से 17 जनवरी 2023 तक "स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इस पहल का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार- प्रसार करना है। एक सप्ताह के दौरान, आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाई जाएगी और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने ले लिए प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर  सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझने और उन्हें रोकने के उपायों से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान शामिल हैं। स्कूल, कॉलेज के छात्रों, ड्राइवरों और अन्य सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने की योजना भी बनाई गई है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मठबनवारी मध्य विद्यालय में क्षेत्र के लोगों को बुलाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित लघु चलचित्र दिखा जागरूक किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों की भूमिका अहम रही। मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एनएचआई के अभिषेक कुमार, दरोगा राजेश कुमार, जटाशंकर सिंह, मुखिया जितेन्द्र यादव, राजू सिंह, गरीब राय सहित अन्य लोग मैजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment