मोतिहारी:विधिक रूप से जागरूक होकर ही हम अपने संवैधानिक अधिकारों को पूर्णरूपेण पा सकते है-- बीडीओ रमेंद्र



मोतिहारी:--जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवारा के अवसर पर रविवार को तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के मजुराहां पंचायत भवन प्रांगण में मानव तस्करी एवं वाणिज्य यौन शोषण के विरोध विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ रमेंद्र कुमार ने कहा कि हम विधिक रूप से जागरूक होकर ही अपने वैधानिक अधिकारों को पूर्णरूपेण पा सकते है। विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गो से संबंधित है. एवं उन पर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को विधिक रूप से जागरूक कर अधिकार दिलाना है। वहीं नगर पार्षद डौली सिंह ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, समाजिक व शैक्षणिक विकास से ही सही रूप में महिला

सशक्तिकरण गढ़ा जा सकता है।पैनल अधिवक्ता दिनेश्वर प्रसाद ने तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवायें की विस्तृत वैधानिक व्याख्या कर महिलाओं को विधिक रूप से सबल होने के लिए जागरूक किए। वहीं पूर्व मुखिया अरविंद सिंह उर्फ मोहन सिंह व समाजसेवी ब्रजभूषण शर्मा ने संयुक्त रूप से महिलाओं के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में बताया. क्रार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रियतेश रंजन ने किया।उक्त मौके पर पीएलभी सोनालाल कुमार,राकेश सिंह,साहेब राम,प्रियतेश रंजन, झौरी देवी,ममता देवी,शुकुल राम,सोनू पासवान, दारोगा राम,रवि कुमार,नीरज कुमार,अंशु कुमार,धुरेंद्र पासवान,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment