

मोतिहारी:सीए के परीक्षा मे अब्बल आये राहुल कुमार सिह
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--पीपराकोठी सीए के परीक्षा में जवाहर नवोदय विधालय के कार्यालय सहायक के पुत्र राहुल कुमार सिंह अच्छे अंक से उतीर्ण हुआ है। उसके इस सफलता से घर परिवार के साथ पुरे गॉव मे खुशी की लहर है। बतादें की राहुल का प्रारम्भिक शिक्षा मुजफ्फरपुर जिला के सरैया माध्यमिक विद्यालय से हुआ और पीपराकोठी नवोदय विद्यालय से दसवीं व बारहवीं किया। बीकॉम दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सीए की परीक्षा की तैयारी की और आज सीए की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होकर माता उषा सिह और पिता सुधिर कुमार सिह का नाम रौशन किया है।

Post a comment