

मोतिहारी:अमृतकाल के बजट की समीक्षा एवं नई शिक्षा नीति विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में आईक्यूएसी एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रख्यात लेखक एवं पत्रकार मनोज मनोहर द्वारा अमृतकाल के बजट की समीक्षा एवं नई शिक्षा नीति विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छों के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य एवं सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य ने कहा देश और प्रांत का बजट परिवारों के बजट से अलग नहीं है है।
अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो बी के राम ने विषय प्रवेश कराया कहा की पूंजीगत व्यय में बढ़ोत्तरी विकास के लिए ज़रूरी है।साथ ही बजट की राष्ट्र के आर्थिक विकास में पूंजीगत व्यय पर प्रकाश डालते हुए कहा की बजट की भारत के अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है।
इसके बाद मुख्य वक्ता मुख्य मनोहर मनोज, वरिष्ठ पत्रकार एवं सुप्रसिद्ध लेखक,नई दिल्ली ने बताया की केंद्र सरकार और आज बिहार सरकार का बजट विकास को प्रोत्साहित और रोजगार की संभावना पैदा करने वाला है। बस जरूरत इस बात की है की देश की शिक्षा, स्वास्थ्य,श्रम,रोजगार और सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक समान और सर्वसमावेशी नीतियां और परिवेश निर्मित किया जाए।श्री मनोज ने कहा सरकारों के लिए अब समय आ गया की वे कर्ज पर निर्भरता कम करे और अपने फिजूलखर्ची काम करे।उन्होंने बताया कि अमृत काल में बजट की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि कोरोना काल के पश्चात भारत की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में बजट की भूमिका अत्यंत प्रासंगिक रही, साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के नवीन आयामों पर भी चर्चा की।रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रो नितेश कुमार ने बताया की महाविद्यालय के छात्रों ने पूरे मनोयोग से इस व्याख्यान को सुना और प्रश्नों के रूप में अपनी जिज्ञासा शांत की।
इस व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मिंकेश चौधरी, डॉ रूपेश वर्मा, डॉ सुरेश नारायण, डॉ अमित, डॉ सुधा, डॉ चंचल पांडे, डॉ सुधांशु, प्रो वरुण, डॉ. अमित सातनकर,डॉ सुधांशु शेखर, शहला परवीन,गाँधीवादी समाजसेवी संजय सत्यार्थी और वरिष्ठ कार्यालय सहायक रामकृष्ण एवं समस्त कार्यालय कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ विक्रम सिंह के द्वारा किया गया।

Post a comment