

मोतिहारी : लखौरा में राजद कार्यकर्ता की बैठक संपन्न
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2023
- Views
मोतिहारी। लखौरा में राजद के कुछ प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक हुई राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव जनसंपर्क अभियान के तहत आवाहन करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम राजद चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आज लखौरा में पार्टी की बैठक हुई जिस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को राजद का परचम फहराने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। लालू यादव और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के साथ राजद उम्मीदवार महागठबंधन की जीत भारी मतों से हो सके वही भाजपा को प्रास्त करने को लेकर बैठक में चर्चा की गई।वही बैठक में बिनोद श्रीवास्तव ने कहा भाजपा नफरत की राजनीति करती है भाजपा की शासन में महंगाई बढ़ी और देश में बेरोजगारी बढ़ी है देश की संपत्ति बेची जा रही है देश के लोगों का पैसा दुबई जा रहा है इसलिए सभी से अपील है कि सभी को एकजुट होकर राजद को बूथ स्तर तक के मतदाता को मजबूत करें इस पर भी चर्चा किए यहां मौजूद तमाम वक्ता ने एक स्वर से लालू यादव एवं तेजस्वी यादव से मांग किया कि कर्मठ और समर्पित मोतिहारी के सभी के चहेता विनोद कुमार श्रीवास्तव को आगामी चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाए ।

Post a comment