मोतिहारी:स्टेट किक्रेट टीम के खिलाड़ी पुष्पांजलि का हुआ स्वागत



मोतिहारी:--बिहार प्रदेश जदयू अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अरविंद कुमार निषाद सुगौली प्रखंड क्षेत्र के धनही गॉव पहूंच कर स्टेट किक्रेट टीम में खेली खिलाड़ी पुष्पांजलि को सम्मानित किया।उन्होंने पुष्पांजलि को शाल ओढाया, अंग वस्त्र भेंट किया और माला पहनाकर खेल के उच्चतम शिखर पर पहुंचने का आशिर्वाद दिया।जिसके बाद श्री निषाद धनही के महारानी जानकी कुंवर स्टेडियम में घुम कर उसका अवलोकन किया। स्टेडियम की स्थिति को देखा और स्टेडियम के विकास की बात कही।पुष्पांजलि को सम्मानित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया।उन्होंने सुगौली के छोटी सी बस्ती धनही के स्टेट प्लेयर पुष्पांजलि के इंटर स्टेट  तक पहुंचना उसके अथक परिश्रम,लगन और मजबूत इच्छा शक्ति का परिचायक है।अब लड़कियां भी किसी परिचय की मोहताज नही है।श्री निषाद ने कहा कि वे पुष्पांजलि के उज्ज्वल भविष्य के लिए बिहार क्रिकेट बोर्ड से पूरी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि छोटे से जगह के साधारण परिवार की लड़की स्टेट किक्रेट टीम में अंडर 15 के लिए चुनी गई है। जिसने चम्पारण का नाम रौशन किया है।मेरी कामना है कि पुष्पांजलि स्टेट टीम खेलते हुए नेशनल टीम में चयनित हो,और देश स्तर का मैच खेलते हुए विदेशों तक अपनी पहचान बनावे। जैसे बापू ने चम्पारण को अपना कर्मभूमि बनाकर देश दुनिया मे नाम किया है। उसी तरह पुष्पांजलि अच्छा क्रिकेट खेल कर देश दुनिया में अपना नाम रौशन करे। स्थानीय जनता की मांग पर श्री निषाद ने लोगो को आश्वासन दिया कि धनही के महारानी जानकी कुंवर स्टेडियम के विकास के लिए खेल मंत्री से बात कर इसका कायाकल्प कराया जाएगा।खेलकूद का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर अति पिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष लव किशोर निषाद,जिला युवा अति पिछड़ा अध्यक्ष कमल किशोर कुमार,प्रवीण यादव,छोटू कुमार,अधिवक्ता परमात्मा सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment