

मोतिहारी:स्टेशन स्टार टीम विजयी हुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--घोड़ासहन प्रखंड स्थित ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में दुसरे दिन का मैच किंगस एलेवन मेन रोड बनाम स्टेशन स्टार के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करते हुए स्टेशन स्टार की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 153 रन बनाई। जवाबी पारी में उतरी टीम किंगस एलेवन मेन रोड की टीम 20 ओवर में मात्र अपनी टीम की 5 विकेट खो कर 102 रन ही बना पाई जिसमें 51 रनों से स्टेशन स्टार टीम विजयी हुई। मैन ऑफ दी मैच घोडा़सहन दक्षिणी के मुखिया राजू जायसवाल के द्वारा रोहित कुमार को दिया गया रोहित कुमार 46 रन बनाए। वहीं गुरूवार का रोमांचक मुकाबला मैच रॉयल चैलेंजर ब्लॉक बनाम बाजार लायन्स के बीच खेला जाएगा।

Post a comment