मोतिहारी:दक्ष खेल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओ ने दिखाई प्रतिभा



: शील्ड व मेडल देकर किया गया सम्मानित



मोतिहारी:--संग्रामपुर बीआरसी परिषर व बालक मध्य विद्यालय संग्रामपुर के खेल मैदान में छात्रों के बीच दक्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन बीडीओ , बीपीआरओ व बीईओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।बीईओ राम शोभित ने बताया कि दक्ष खेल प्रतियोगिता 2022-2023 के छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया।शिक्षा के साथ साथ छात्रों के बीच खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल कूद प्रतियोगिता किया जा रहा है ।वही कब्बडी प्रतियोगिता में जीते टीम के कप्तान कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप चार सह दमड़ी असर्फी माध्यमिक विधालय की छात्रा रिंकी कुमारी ,सौ मीटर दौड़ में धीरज कुमारी,चांदनी कुमारी व यूएमएस मुरली की छात्र बादल कुमार ,यूएमएस मठिया सुमित कुमार ,यूएमएस श्यामपुर की छात्रा अंजली कुमारी को मेडल व शील्ड दिया गया।खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीआरसी के प्रद्युम्न मिश्र, शरीरिक शिक्षक मनीष कुमार,अभय पाण्डेय, हरेंद्र कुमार मिश्र,ब्रजेश कुमार सिंह, मेवालाल साह शिक्षक अभिषेक कुमार ,जय प्रकाश पाण्डेय ,आशा कुमारी, अतुल  सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment