

मोतिहारी:14 महिला लाभार्थी का हुआ सफल बंध्याकरण
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--तुरकौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत में सोमवार को हुआ 14 महिलाओं का सफल बंध्याकरण आपरेशन। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जून कुमार गुप्ता ने बताया की आपरेशन के पूर्व सभी महिला लाभुको को स्वास्थ परिक्षण किया गया।उसके बाद सूर्या क्लिनिक के कुशल डाक्टरों के टीम के द्वारा किया गया आपरेशन। उक्त आपरेशन के बाद सभी लाभुको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा आवश्यक दवा दिया जाता है।बीसीएम कुमार विमलेंदु शेखर ने बताया की महिला बंध्याकरण के बाद लाभुक को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि 2000 रुपया प्रति लाभुक के खाता में दिया जाता है।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जून कुमार गुप्ता,कैंप प्रभारी जमाल अहमद,बीसीएम कुमार विमलेंदु शेखर,बीएचएम नौशादुल आजम, समरेंद्र कुमार,संतोष कुमार, सहित अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।

Post a comment