मोतिहारी : सुगौली आरपीएफ ने बिहार पुलिस दिवस मना मोटरसाइकिल रैली निकाली



मोतिहारी;--सुगौली रेल पुलिस ने सोमवार को बिहार पुलिस दिवस मनाया।इस अवसर पर रेल पुलिस कर्मियों ने जन सहभागिता को लेकल मोटरसाइकिल रैली भी निकाली।रेल जिला पुलिस मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में सुगौली रेल पुलिस ने जन-जन की ओर बढ़ते कदम की भावना से आम जनता में अपने विश्वास को मजबूत करने को लेकर इस रैली को निकाला।रैली का नेतृत्व कर रहे रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि रेल पुलिस किसी भी तरह की समस्या के समय आम जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित और तैयार मिलेंगी।यात्रा के क्रम में रेल परिसर में किसी भी यात्री को किसी तरह की समस्या आने पर जीआरपी को सुचित करे। जीआरपी पुलिस कम से कम समय में आप को उपलब्ध मिलेगी।रैली में एएसआई लालबाबू शुक्ला,बिरेन्द्र मांझी,अनामिका कुमारी, सतीश कुमार,संजीव कुमार,पूनम कुमारी और अंजली कुमारी सहित पुलिस बल के अन्य जवान सामिल रहे।

  

Related Articles

Post a comment