मोतिहारी:शिक्षको ने शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया




मोतिहारी:--रक्सौल स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र के बाहर एनआईओएस से प्रशिक्षित स्थानीय प्रखंड के शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के द्वारा एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए निकले पत्र के अनुसार खुद पर शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी शिक्षकों ने एक सुर में कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा जानबूझ कर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सारी की सारी गलती सरकार की है, इसमें शिक्षकों का कहीं कोई दोष नही है। उन्होंने कहा कि सेवा के तीन वर्षों के अंदर शिक्षकों को प्रशिक्षित कराना सरकार की जिम्मेवारी थी। उन्होंने कहा कि एनआईओएस के द्वारा हमारा प्रशिक्षण और परीक्षा 16 मार्च 2019 के पहले पूर्ण कर लिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने भी माना कि एनआईओएस में केवल सेवाकालीन शिक्षकों का ही प्रशिक्षण कराया जायेगा। अब किस परिस्थिति में वैसे शिक्षकों को नवनियुक्त करने की पत्र जारी की जा रही है। ऐसे में साफ तौर पर उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठने वाले हैं, सरकार हमारे साथ नाइंसाफी नहीं कर सकती है। मौके पर टीएसयूएनएसएस के प्रखंड अध्यक्ष आकाश दयाल, अजय कुमार यादव, अविनाश गुप्ता, विनोद ठाकुर, मदन प्रसाद यादव, संदीप जायसवाल, शोभा कुशवाहा, अनिल कुमार यादव, चंदन राम, अरविंद कुमार, गुलफाम हसन, ईरशाद आलम, रोमल कुमार चंद्रवंशी, अमरान आलम, रमेश राम, शैलेंद्र सिंह एवं प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment