

मोतिहारी:ई रिक्सा और चार चक्का में हुई टक्कर, ई रिक्सा को दिया गया मुआवजा
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--बुधवार की सुबह छतौनी में ई रिक्शा और चार चक्का में टक्कर हुई। जिसमें ई रिक्शा और चार चक्का दोनों का नुकसान हुआ।ई रिक्शा का नुकसान ज्यादा हुआ इस घटना का खबर यूनियन को मालूम चला यूनियन जब वहां पहुंचा तो घटना थाना में चली गई थी यूनियन में उपस्थित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ टीमन जिला महामंत्री संजय शाह जिला कोषाध्यक्ष विकास कुमार जिला उपाध्यक्ष शमशुल आलम सह पप्पू साह मीडिया प्रभारी प्रदेश रंजन उप महामंत्री मिथुन कुमार उप कोषाध्यक्ष परमवीर सिंह मनोज दुबे शह मंत्री अतुल कुमार आदि लोग उपस्थित थे सब ने मिलकर ई रिक्शा ड्राइवर को चार चक्का से उचित मुआवजा दिलाया और उसका ट्रीटमेंट कराया गया दोनों को आपसी सहमति करा कर ई-रिक्शा और ड्राइवर को थाना से छुड़ा दिया गय

Post a comment