मोतिहारी:जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि मनाई गई





मोतिहारी:--अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष एवम जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति उधान के संस्थापक ब्रजकिशोर ठाकुर एवम संचालन अरूण पासवान ने किया।कार्यक्रम का उद्धघाटन अनुपम श्रेष्ठ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) सदर मोतिहारी किया और मौके पर कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर समस्त समाज के लिए आदर्श थे।वही मुख्य अतिथि रायसुंदरदेव शर्मा ने कहा कर्पूरी ठाकुर समस्त दलित पिछड़ा अगरा मजदूर किसानों के रहनुमा थे।विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार ही नहीं समस्त भारत वर्ष के समाज सुधारक थे।मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी जैसा शाता का संत भारत वर्ष में कोई नहीं हुआ। उन्हें भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत सरकार को करना चाहिए।मौके पे उपस्थित वशिष्ठ ठाकुर,डा ०खुर्शीद अजीज, वासिल अहमद खां,हीरालाल राय, बच्चा पासवान(दलित उत्थान मिशन जिला अध्यक्ष), संजय सिंह,रमाकांत प्रसाद यादव, प्रमोद यादव, धनंजय कुमार, रामनंद पासवान,राजीव कुमार, रामनरेश प्रजा पति,राहुल कुमार, मितेश कुमार यादव, मणिभूषण यादव,केशव कुमार यादव, करण कुमार साहनी ,देवेन्द्र सहनी ,आदि सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया

  

Related Articles

Post a comment