मोतिहारी:महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा में राम जन्म होते ही श्रीराम के जयकारों से गूंजा पूजा पंडाल




मोतिहारी:--52 वे सद्गुरु महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा में राम जन्म होते ही श्रीराम के जयकारों से गूंजा पंडाल अयोध्या धाम से पधारे कथा प्रवक्ता ने जैसे ही बाल रूप में प्रभु श्री राम के जन्म की झांकी पंडाल में आई भजनों के माध्यम से गाया कौशल्या के अंगना में बाजे आज बधाई! सारे पंडाल में उपस्थित भक्त झुमने और नाचने लगे और जय श्रीराम का चहुओर जय घोष होने लगा संत राघव शरण जी ने बताया कि भगवान का जन्म और असुरो पापियों का नाश करने के लिए हुआ था भगवान राम के बाल अवस्था से ही असुरों का नाश किया उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा रामकथा में पिता के प्रति मा के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह रहा सदा  के लिए अमर है रामकथा बारंबार सुनना चाहिए यह विधान है हमेशा कुछ ना कुछ नया ही मिलेगा वही आज चौथे दिवस के श्री राम कथा का विधिवत शुभारंभ यजमान श्रीमती प्रमिला देवी सरोज गुप्ता बच्ची देवी शकुंतला देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया कल्पना रानी बंदना रानी ने व्यास पीठ पर माल्यार्पण कर संत श्री का स्वागत किया संध्या में विश्वामित्र राम लक्ष्मण के गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण की दिव्य झांकी दिखाई गई आरती पूजन यजमान किशोर राय ने किया और वैदिक मंत्रोच्चारण आचार्य दीपू मिश्रा ने  किया मौके पर जिला भाजपा महिला अध्यक्ष मीना मिश्रा कन्हैया प्रसाद अधिवक्ता रामचंद्र शाह अजय कुमार दिलीप केसरी छटू प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे

  

Related Articles

Post a comment