मोतिहारी:-जिले का दूसरा जीविका भवन कोटवा में अगले माह हो जाएगा तैयार



14 लाख की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहा है जीविका भवन


मोतिहारी:--कोटवा प्रखण्ड का पहला व जिले में दूसरा जीविका भवन एक माह बाद कोटवा में बन कर तैयार हो जाएगा । कोटवा पंचायत अंतर्गत कॉलेज रोड में बनने वाला यह जीविका भवन कई मायनों में लाभप्रद है। एक तरफ जहां जीविका दीदियों के लिए यह कार्यालय सहित अन्य काम के लिए उपयोग में आएगा।वही  प्रखंड से जुड़े किसी भी तरह का आयोजन यहां करने में लोगों को सहूलियत मिल जाएगी। कोटवा पंचायत समिति के द्वारा बनाए जाने वाला यह जीविका भवन मनरेगा योजना के तहत तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य पम्मी कुमारी के पति पन्नालाल प्रसाद ने बताया है कि यह मॉडल भवन शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा।इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। वही इस बाबत पीओ राजेश कुमार का कहना है कि जीविका भवन 14 लाख की अनुमानित लागत से बनना है। भवन में एक कमरा , एक बड़ा हॉल , शौचालय आदि बनेगा। इसे मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही बनाकर तैयार कर देना है। यहां बताते चले कि अब तक इस तरह का भवन जिले में मात्र एक ही बना है जो सुगौली प्रखंड में बनकर तैयार  है। वही दूसरा जीविका भवन कोटवा प्रखण्ड के कोटवा पँचायत में बनाया जा रहा है।

  

Related Articles

Post a comment