मोतिहारी:तीन वाहन आपस में टकराई, चार घायल


- आक्रोशित लोगों ने किया राजमार्ग को जाम

- गुरुवार को भी इसी स्थान पर दुर्घटना में हुई थी एक व्यक्ति की मौत


पीपराकोठी में दुर्घटना के बाद सड़क जाम 


मोतिहारी:--पीपराकोठी थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, चांदसरैया ओवर ब्रिज के समीप शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे के आसपास तीन वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं अन्य कई लोग आंशिक रूप से चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त स्थल पर बेतरतीब ढंग से लगाये गए डिवाइडर को सही ढंग से लगाने की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया। बताया जाता है कि मोतिहारी से पीपराकोठी दिशा में एक ई रिक्शा जा रही थी। इसी बीच ओवर ब्रिज के रास्ते विपरीत दिशा से आ रही कार संख्या बीआर06डीए/0764 ने ठोकर मार दिया। इसी बीच जय माता दी नामक बस संख्या बीआर06पीडी/8651 ने भी ई रिक्शा में टक्कर मार दिया। इस घटना में एक बस खलासी व तीन ई रिक्शा पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी ले गई है। वही स्थानीय लोगों ने उक्त स्थान पर एनएचएआई के द्वारा गलत ढंग से लगाये गए डिवाइडर को दुरुस्त करने की मांग को लेकर राजमार्ग को जाम कर दिया। समाचार प्रेषण तक यातायात पूरी तरह से बाधित है और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।

  

Related Articles

Post a comment