

मोतिहारी:छड़ सीमेंट दूकान में अज्ञात चोरो ने किया चोरी
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--रामगढ़वा बाजार के छड़ सीमेंट की दूकान श्री लक्ष्मी इंटरप्राइजेज में अज्ञात चोरों ने लगभग 14 लाख रुपए मूल्य की छड़ की चोरी कर ली है। दूकान मालिक झुना मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की संध्या इनलोगों ने दूकान में शटर बंद कर घर चले गए।दूकान मालिक रामगढ़वा के आमोदेई गाँव के रहने वाले हैं।प्रतिदिन दूकान पर घर से आते और जाते हैं। शनिवार को वे लोग घर से दूकान पर आए तो दुकान का शटर टूटा हुआ देख सकते में आ गए। दूकान के अंदर गए तो गोदाम खाली था।दूकान में रखे 20 टन छड़ ,100 बंडल रिंग , 120 बंडल तार व लगभग बारह सौ रूपए नगद राशि को चोर चुरा ले गए थे।यह दूकान रामगढ़वा गर्ल्स हाई स्कूल के समीप एन एच के किनारे है।

Post a comment