मोतिहारी:-नौजवानों और बच्चों को खेल में रुचि लेना चाहिय--पार्षद प्रतिनिधि




मोतिहारी:--सुगौली बीसीसी क्रिकेट क्लब विशुनपुरवा  

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दूसरा लीग मैच का उद्घाटन वार्ड 2 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक पासवान ने किया।उनके साथ रहे सतेन्द्र बैठा,नरेश पटेल,संतोष पासवान,नितेश कुमार,अर्जुन कुमार,सुखदेव कुमार, राजा कुमार शामिल रहे।चल रहे टूर्नामेंट को लेकर पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि नौजवानों और बच्चों को खेल में रुचि लेना जरूरी हैं।खेल से ही शारिरिक विकास होता हैं ।जो बच्चे परिश्रम करते है वहीं अच्छे खिलाड़ी बन पाते है।उन्ही का अच्छा परफॉर्मेंस होता है। और वैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का हीं जिला,राज्य और देश स्तर की टीम में चयन होता है।अच्छे  खिलाड़ियों और मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने यह ऐलान किये हैं कि खिलाड़ी गोल्ड मेडल हासिल करते हैं तो उन्हें सरकारी नौकरी दिया जाएगा। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक पासवान ने क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उमंग और मेहनत से अच्छा खेलने और अच्छा खिलाड़ी बनाने का आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। खेल देखने को लेकर अगल-बगल के क्षेत्र के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोगो की भीड़ से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और पूरी  दिलचस्पी लेकर लोगों ने खेल का आनंद लिया।

  

Related Articles

Post a comment