

सांसद ने कटिहार के लिए लोकसभा में मांगा सेंट्रल मेडिकल कॉलेज
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Feb-2023
- Views
शुक्रवार को कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी जी ने क्षेत्र के हजारों लोगों की सुविधा के लिए लोकसभा के पटल पर #सेंट्रल_मेडिकल_कॉलेज की मांग को रखा। आसाध्य रोग की इलाज के लिए लोगों पटना , दिल्ली या बंगलौर जाना पड़ता है , जिसकी दूरी भी अधिक है , कटिहार में सेंट्रल मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जायेगी तो
ससमय इलाज हो सकेगी।
कटिहार सांसद द्वारा अभी तक क्षेत्र के लिए बहुत से कार्य व मांग किए गए हैं
१. बाड़ से बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही
२. आंगन बाड़ी , विद्यालयों में शुद्ध पेय जल के लिए RO की मांग
३. छोटी बड़ी पुल पुलिया का निर्माण
४. PcC सड़क , फॉर लेन सड़क की निर्माण
५. गेड़ा बाड़ी से दलन फॉर लेन की मांग,
६. बरारी से पिरपेती गंगा पुल के निर्माण की मांग
७. खगड़िया से पुर्णिया सड़क को फॉर लेन में बदलने की मांग
८. किसानों के खाद बीज सुलभता से मिले इसके लिए मांग,
९. गौसाला रेलवे ओभर ब्रिज , भगवान चौक रेलवे ओभर ब्रिज,
कटिहार की जनता ने सांसद जी को धन्यवाद दिया हैं।

Post a comment