

सांसद ने किया हाईमास्ट लाइट का उदघाटन
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Mar-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने शुक्रवार को शिवरात्रि के मौके पर मनसाही परिक्षेत्र के बड़ी बथना, घसीटोला एवं हफलागंज शिव मंदिर चौक में विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का उद्घाटन किया। सांसद दुलालचंद गोस्वामी और प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने संयुक्त रूप से बड़ी बथना मे अवस्थित शिव मंदिर में संयुक्त रूप से 48 घंटे हरिनाम संकीर्तन का उद्घाटन किया। वहीं सांसद ने घासीटोला शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया जबकि हफलागंज शिव मंदिर चौक पर हाईमास्ट लाइट का उदघाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की हफलागंज शिव मंदिर चौक एतिहासिक एवं पर्यटन को लेकर आसपास के प्रखंडों एवं गावों का हृदय स्थलीय है. इसलिए लोगों की मांग पर यहां हाईमास्ट लाइट लगाकर इसका शिवरात्रि के अवसर पर उनके द्वारा उद्घाटन किया गया. जिससे यह चौक रात में भी दिन की तरह रौशनी से चमकता रहेगा उन्होंने कहा की हफलागंज गांव के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. की आसपास की फोरलेन सड़कें सीधे बंगाल, बिहार व झारखंड से जुड़ रही है. जिससे इस क्षेत्र का सार्वांगिक विकास होगा। मौके पर कार्यक्रम को पंचायत के मुखिया मुकेश पासवान, सरपंच नित्यानंद पासवान ने भी संबोधित किया वहीं मंच संचालन अजय कुमार कर रहे थे। इस अवसर पर जदयू नेता संजीव श्रीवास्ताव, बलराम पोद्दार, नरेश यादव, रॉकी सिन्हा, अजय कुमार, कुनू झा, देवानंदन भगत, अशोक कुमार, ज्योतिष कुमार, अनंत यादव, बिसाल कुमार, मनोज रविदास, चंदन कुमार, बब्बन सिंह, दिलारचंद पासवान, संजीव सिंह, अमित सिंह, बिपिन सुमन, हरिवंश कुमार बच्चन आदि मौजूद थे.

Post a comment