05 लाख 40 हजार 21 रुपए की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास मुखिया सागर यादव ने किया।



हसनगंज - नवाज शरीफ 


 हसनगंज में सड़क शिलान्यास दौरान मौजूद मुखिया व ग्रामीण। 


 हसनगंज. प्रखंड अंतर्गत कालसर पंचायत के केवाला गांव में मुख्य सड़क से शंकर विश्वास के घर तक जाने वाली ईंटसोलिंग सड़क में पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया सागर यादव ने फीता काटकर किया. मौके पर मुखिया सागर यादव ने बताया कि उक्त सड़क में बरसात के समय में आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी. जिसको लेकर 15वीं वित्त आयोग मद से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. साथ ही बताया कि सड़क निर्माण हो जाने से आम लोगों का आवागमन में सुविधा मिलेगी. मौके पर मुखिया ने बताया कि 05 लाख 40 हजार 21 रुपए की लागत राशि से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसका आज विधिवत शिलान्यास किया गया. बताया सड़क इतनी जर्जर थी कि यहां के ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी. खासकर बरसात के मौसम में और ज्यादा परेशानी होती थी. मौके पर ग्रामीणों की समस्या देखते हुए पंद्रहवीं मद से सड़क निर्माण हेतु आज शिलान्यास किया गया है. बताया सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी साथ ही मुखिया ने बताया कि बरसात के समय में यह सड़क में हमेशा किचड़ की समस्या बनी रहती थी और कीचड़ भी काफी मात्रा में हो जाती थी. जिससे लोगों को आवागमन करना मुश्किल पड़ जाता है. सड़क निर्माण नहीं होने से गांव में लोगों को दिक्कतें होती है. जिसको देखते हुए मुखिया फंड से यह सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. बताया पंचायत का सर्वांगीण विकास हो इसको लेकर कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर उपमुखिया शिवकिशोर मंडल, जगरनाथपुर मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मटुक राम व समाजसेवी अमरनाथ यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment