

मुंगेर : आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आसा पार्टी का आम सभा का किया गया आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Feb-2025
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान की रिपोर्ट।
आप सबकी आवाज (आसा पार्टी ) के जमालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रामलगन पासवान के आवास बोचाही में जिला अध्यक्ष श्रीमति सविता देवी (महिला प्रकोष्ठ) की अध्यक्षता में दिनांक 8 फरवरी 2025 को टाउन हॉल मुंगेर में आप सबकी आवाज (आसा पार्टी ) की होने वाली ऐतिहासिक जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु एक आमसभा का आयोजन किया गया।जिसमें आप सबकी आवाज ( आसा पार्टी ) के मुंगेर जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमति सविता देवी,प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानन्द चौरसिया उर्फ डब्लू चौरसिया,जमालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रामलगन पासवान,उर्मिला देवी,तारा देवी,सुहानी कुमारी,मुस्कान कुमारी,काजल कुमारी,उगन पासवान,गौतम कुमारऔर भी अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a comment