

मुंगेर : कांवरिया पथ का निरीक्षण करते विधायक एवं पदाधिकारी।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jun-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
विधायक ने कांवरिया पथ का पैदल किया निरीक्षण।
-निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी,डीसीएलआर, बीडीओ,अंचलाधिकारी थे मौजूद।
तारापुर विधायक राजीव सिंह ने मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ कमरांय स्थित कच्ची कांवरिया पथ का पैदल चलकर शनिवार को निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अधिकारी राकेश रंजन,डीसीएलआर दिलीप कुमार,बीडीओ प्रवीण कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार,सीओ वंदना कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।विधायक श्री सिंह ने प्रवेश द्वार पर स्थित कैलाश पर्वत के रंग रोहन एवं कांवरिया पथ के किनारे स्थित विभिन्न शौचालयों की साफ-सफाई एवं खराब पड़े चापाकल के मरम्मत का संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया।साथ ही पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को कांवरिया पथ पर बिछाए गए गंगा बालू पर पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया।आगे उन्होंने पथ के किनारे उग आई कटीली झाड़ियों की साफ- सफाई करने एवं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।इस मौके पर युवा जदयू अध्यक्ष शिव शक्ति सिंह,प्रह्लाद सिंह,पप्पू सिंह,पप्पू ठाकुर सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

Post a comment