मुंगेर : तारापुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शकुनि चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पार्वती नगर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



विश्व योग दिवस पर शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पर्वतीनगर के प्रांगण में प्राचार्य डॉ.राकेश राकेश रंजन की अध्य्क्षता में योग गुरु श्री राजेश रंजन प्रसाद जी द्वारा योगाभ्यास बी.एड.के प्रशिक्षुओं को कराया गया।


योग गुरु श्री राजेश रंजन प्रसाद ने बताया कि भारत को योग गुरु कहा जाता है।शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है।योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है।भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है।योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है।विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है।भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया।आज दुनिया भर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।


वहीं प्राचार्य डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं।इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं।योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है।यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है।योग एक प्राचीन अभ्यास है,जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई और इसने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।इस मौके पर प्रो.गोपाल कुमार,मणिकांत प्रताप,मो.तारिक,सुबंधु,प्रेम शंकर,सोनिका कुमारी,लूसी, प्रियंका, विकास कुमार,राकेश कुमार के साथ साथ महाविद्यालय के सैकड़ों बी.एड.प्रशिक्षु उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment