

मुंगेर : असरगंज थाना की पुलिस द्वारा मारपीट के चार अभियुक्त की गिरफ्तारी में छापामारी कर रही है।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Aug-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
बकाया की राशि मांगने पर मजदूर के साथ किया मारपीट कर जख्मी।
दंत चिकित्सक के पुत्र ने बकाए की राशि दोबारा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी।
जख्मी के पिता ने असरगंज थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया।
असरगंज थाना की पुलिस ने मारपीट की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापामारी किया।असरगंज थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट के आरोपी दंत चिकित्सक के पिता अर्जुन चौधरी उनके पुत्र डॉक्टर मनोज चौधरी उसके भाई डॉक्टर पंकज चौधरी एवं दंत चिकित्सक के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तारी के लिए खादी भंडार,लाइफ केयर हॉस्पिटल विक्रमपुर,मकवा, भागलपुर मिरजानहाट आदि कई स्थानों पर तीन दिनों से छापामारी किया जा रहा है।लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहा है।पुलिस से बचने के लिए चारों अभियुक्त लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है।असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के संजीत कुमार ने खादी भंडार के समीप निर्माणाधीन मकान में निर्माणाधीन मकान में सेंटरिंग और राजमिस्त्री का काम किया था।जिसमें 90000 की राशि बकाया था।जिसे मांगने पर दंत चिकित्सक डॉ मनोज चौधरी उसके के भाई पंकज चौधरी ने उसके साथ भद्दी भद्दी गाली देते हुए बंदूक के कुंदे से मारकर सीना का हड्डी तोड़ दिया।जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया जहां से चिकित्सक डॉक्टर अशोक पाल ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।इधर सेंटरिंग मिस्त्री के पिता जलालाबाद गांव निवासी शिव चौधरी ने असरगंज थाना में आवेदन देकर चार व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया कराया है।उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मेरे पुत्र संजीत कुमार बकाया राशि मांगने चिकित्सक के पास गया तो उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मेरे पुत्र संजीत कुमार बकाया राशि मांगने चिकित्सक के पास गया तो दंत चिकित्सक मनोज चौधरी और पंकज चौधरी द्वारा बंदूक के बट से सीना हड्डी एवं बेरहमी से मार कर जख्मी कर दिया।वहीं आरोपी के पुत्र आर्यन कुमार ने जख्मी को धमकी देते हुए कहा कि दोबारा पैसा मांगने आए तो जान से मार देंगे जख्मी का एक सीना का हड्डी टूटने का बात सामने आया है। इसको लेकर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।

Post a comment