मुंगेर : एसपी ने किया थाना का निरीक्षण,दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी ने आज असरगंज थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण में नया पुराने एवं लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया।सभी पुलिस पदाधिकारी को अपने ड्रेस कोड में रहने को कहा।अपराधियों का कांड का अनुसंधान कर उसे सजा दिलाने को कहा।ताकि अपराध पर अंकुश लग सके और आम जन का पुलिस के प्रति विश्वास कायम रह सके।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रतिदिन वाहन जांच व गश्ती करने को कहा।वहीं थाना परिसर बनाये गये तालाब का भी निरीक्षण किया। आगे उन्होंने थाना परिसर के साफ सफाई का जायजा लेने के पश्चात सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अंदर कैम्पस में ही योगाभ्यास करने को कहा।इसके अलावे अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर तारापुर डीएसपी पंकज कुमार,तारापुर इंस्पेक्टर,असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार,एएसआई श्रीपासवान एसआई लाल मोहन प्रसाद,दफादार,चौकीदार सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे। 

 

  

Related Articles

Post a comment