मुंगेर : अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न योजना का जांच किया।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन ने असरगंज प्रखंड क्षेत्र के मकवा पंचायत के पनसांय गांव का बुधवार को विभिन्न योजनाओं का जांच  किया।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार,बी पी आर ओ अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,जन वितरण प्रणाली,शौचालय,मनरेगा,नल जल योजना,कन्या उत्थान योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लिया।अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 के सेविका खुशबू कुमारी को सुबह 8:00 बजे तक बच्चों की हाजिरी बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने कई लाभुकों से राशन के संबंध में भी पूछताछ किया।निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 11 के शेखर चंद्र चौधरी जुगनू चौधरी ने कहा कि शौचालय निर्माण के 5 वर्ष बीत गए हैं।लेकिन सहायता राशि अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।ग्रामीण शंकर राम ने कहा कि नीर निर्मल के ऑपरेटर द्वारा मनमानी तरीके से पानी सप्लाई किया जाता है।श्यामसुंदर चौधरी ने भी शौचालय निर्माण के बाद भुगतान नहीं होने की बात कही। वही जूली कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत किया। एसडीओ ने संचालित एचडब्ल्यूसी के भवन के संबंध में विभाग को रिपोर्ट देने की बात कही।अनुमंडल अधिकारी ने मनरेगा से संचालित योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन राय से पूछताछ किया। श्री राय ने कहा कि पंचायत में केवल एक पोखर की खुदाई चल रही है।निरीक्षण के मौके पर एम ओ लोकेश ठाकुर सीडीपीओ पूनम कुमारी,महिला सुपरवाइजर शिवानी,कल्याण पदाधिकारी राजकुमार,बीपीएम गौतम कुमार, आवास सहायक मधुकर मधु पीआरएस संजीव कुमार अंबेद कुमार मुखिया प्रतिनिधि गोलू कुमार सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment